logo

डॉ. सुधीर आज़ाद

सुधीर आज़ाद

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस पर पीएच.डी. करने वाले डॉ. सुधीर आज़ाद एक नौजवान फ़िल्मकार, लेखक और प्रखर वक्ता होने के साथ-साथ बुनियादी तौर पर संवेदनाओं और सम्भावनाओं का समुच्चय हैं। 'नदी का कवि' कहलाने वाले सुधीर आज़ाद का रचनाकर्म उनकी साहित्यिक प्रतिबद्धता को कहने के लिए पर्याप्त है।

अचर्चित और असमीक्षित के प्रति उनका प्रबल आग्रह है। चाहे किताबें हों, डॉक्युमेंट्रीज़ हों, शॉर्ट फ़िल्म्स हों या फ़ीचर फ़िल्म्स हों; उनके विषय और पात्र आज के समय की अनिवार्यता हैं।

कृतियाँ : मैं खुदीराम त्रैलोक्यनाथ बोस (एकांकी); मैं भारत हूँ (बाल-कविताओं का संग्रह); नदी, मैं तुम्हें रुकने नहीं दूँगा (कविता-संग्रह); किताब का नाम उसको रखना था (नज़्म-संग्रह); शहीद-ए-आज़म (महाकाव्य); भोपाल... सहर बस सुबह तक, भोपाल... अंटिल द डान (अंग्रेज़ी अनुवाद) (उपन्यास); विश्वनायक (समीक्षा-ग्रन्थ); क्रान्तिमना, क्रान्तिसन्त (बाल नाटक); शेर-ए-सिन्ध (नाटक)।

फ़िल्म्स : 'पानी नहीं है', 'टेंक नं. 610', 'मेरा गाँव मेरा तीर्थ', 'हिन्दी हैं हम' (डॉक्युमेंट्री फ़िल्म); 'द लास्ट वुड', 'द डार्क लाइट', 'द ट्रेन बिहाइंड द वाल', 'द लॉस्ट लैटर', 'मैं भारत', 'थैंक यू' एवं 'अननोन' शॉर्ट फ़िल्म्स का लेखन और निर्देशन । 'माई : द लाइफ लाइन ऑफ़ मध्य प्रदेश' माँ नर्मदा पर आधारित डॉक्युमेंट्री फ़िल्म निर्माण की प्रक्रिया में।

पुरस्कार एवं सम्मान : 'राष्ट्रीय युवा सम्मान' (2010), 'विशिष्ट प्रतिभा सम्मान' (2016), 'म.प्र. साहित्य अकादमी सम्मान' (2019), 'सेवा सम्मान' (2021), 'योद्धा सम्मान' (2022), 'नेमा दर्पण सम्मान' (2022), 'नर्मदा साहित्य सम्मान' (2023), 'सतपुड़ा साहित्य सम्मान' (2023), 'पोएट ऑफ़ द ईयर' (2023), 'जयपुर बाल-साहित्य सम्मान' (2023), 'कोलकाता लिटररी कॉर्निवाल' (2024)।